जॉब्स

Published: Mar 21, 2024 09:07 AM IST

DSSSB Recruitment 2024सरकारी नौकरी का शानदार मौका, दिल्ली में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में सरकारी नौकरी (Government Job) का एक शानदार मौका आया है। यहां अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) की तरफ से टीचिंग (Teaching) और नॉन टीचिंग (Non Teaching) समेत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), स्टेनोग्राफर ग्रेड डी और सहायक स्वच्छता निरीक्षक जैसे पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस बंपर भर्ती का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया और संबंधित जानकारी आप यहां जान सकते है। 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से जारी की गई इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बोर्ड 1499 पदों पर भर्तियां करेगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2024 से शुरू हो गई है जो 17 अप्रैल 2024 तय जारी रहेगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जरुरी योग्यता 

DSSSB Recruitment 2024 के लिए अप्लाय करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, बोर्ड ने कुछ कैटेगरी, जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति (PwD), और पूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की है। 

वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड पूरी तरह से योग्यता के आधार पर भर्ती करेगा, जबकि 2024 में डीएसएसएसबी भर्ती अभियान में कुछ रिक्तियों के लिए इंटरव्यू और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। 

ऐसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क

DSSSB भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आरक्षित श्रेणियों से संबंधित आवेदक और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।