जॉब्स

Published: Jan 09, 2024 03:54 PM IST

India Post Recruitment 202410वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका! इंडिया पोस्ट में निकली भर्तियां, 63 हज़ार तक मिलेगी सैलरी, यहां जानें डिटेल्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
इंडिया पोस्ट में निकली भर्तियां

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट (India Post Recruitment 2024) 10वीं पास वालों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका लाया है। यहां कार ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड) के पद पर भर्तियां निकली हैं, सेलेक्ट होने पर सैलरी भी धमाकेदार मिलेगी। 

इंडिया पोस्ट (India Post) की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वरा कुल 78 पदों पर भर्ती होगी, ये नौकरी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए हैं, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशंस ने इन्हें निकाला है।

लिए जरुरी योग्यता 

इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास लाइट और हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 

आयु सीमा 

इंडिया पोस्ट ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 16 फरवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार इस पते पर डाक द्वारा अपना आवेदन जमा कर सकते हैं प्रबंधक (जीआरए), मेल मोटर सर्विस कानपुर, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर- 208001 उत्तर प्रदेशया तो indiapost.gov.in. पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। 

आवेदन फीस 100 रुपये देनी होगी, सेलेक्ट होने पर महीने के 19,900 रुपये से लेकर 63200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। आवेदन 16 फरवरी 2024 तक के लिए सीमित हैं।

ऐसे होगा सेलेक्शन 

जो कैंडिडे्टस फेज 1 में पास होंगे उन्हें फेज 2 के लिए उपस्थित होना होगा। जो उम्मीदवार फेज II के हर पेपर में पास होंगे, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल होना होगा।