जॉब्स

Published: Aug 09, 2023 12:40 PM IST

Teachers Recruitment 2023नौकरी का शानदार मौका, शिक्षकों के 26001 पदों पर निकलीं भर्तियां, पढ़े डिटेल्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

झारखंड: टीचर की नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज हम एक महत्वपूर्ण खबर लेकर आये है। दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से राज्य में जेएसएससी पीआरटी, टीजीटी शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां निकली है। इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। ऐसे में अब जिन युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना है उनके लिए अच्छा मौका है। आइए यहां जानते है इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स… 

07 सितंबर आख़िरी तारीख

ऐसे में अगर आप शिक्षक भर्ती की सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 08 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वहीं इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 सितंबर है। ऐसे में अगर आप इच्छुक है तो जल्द आवेदन कर लें। 

रिक्त पदों का विवरण

आपको बता दें कि झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस नौकरी के लिए कुल पदों में से 12868 पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं। बता दें कि इनमें पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के लिए 5469 पद हैं, जबकि छठवीं से आठवीं के लिए 7399 पद हैं। 

गैर पारा शिक्षकों के 13,133 पदों में से पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के लिए 5531 पद हैं, जबकि छठवीं से आठवीं के लिए 7602 पद हैं। प्राथमिक कक्षाओं (पहली से 5वीं) और उच्च प्राथमिक कक्षाओं (6ठी से 8वीं) कक्षाओं के लिए योग्य शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य स्तरीय झारखंड जेएसएससी शिक्षक परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, पैरा और गैर-पैरा पदों की कुल 26001 टीजीटी और पीआरटी रिक्तियां भरी जानी हैं।

आयु सीमादर

असल झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आपको बता दें कि प्रत्येक श्रेणी के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, पैरा और गैर-पैरा पदों की कुल 26001 टीजीटी और पीआरटी रिक्तियां भरी जानी हैं।

ऐसे करें आवेदन

योग्यता

पीआरटी और टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री (बी.एड) होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड) होना चाहिए। यही लोग इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। 

इतना होगा आवेदन शुल्क

अब बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य, ईबीसी, बीसी-1, बीसी-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि झारखंड राज्य निवासी एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह आपको आवेदन करना है।