जॉब्स

Published: Sep 23, 2020 11:38 AM IST

IBPS ClerkIBPS Clerk भर्ती 2020 : 2557 पदों पर अप्लाई करने का आज अंतिम दिन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

IBPS Clerk Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने  आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी थी कि, पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। इससे पहले पदों की संख्या 1557 थी, जिसे बढ़ाकर 2557 कर दिया गया। इन पदों पर 23 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है, यानी उम्मीदवारों के लिए आज आवेदन करने आखिरी मौका है।

ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी। सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वालों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।

आपको बता दें कि ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां