जॉब्स

Published: May 26, 2021 03:04 PM IST

Indian Army SSC RecruitmentSarkari Jobs : भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का मौका, B.tech पास करें अप्लाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. भारतीय सेना में इंजीनियरिंग से ग्रेजुशन (Indian Army SSC Recruitment 2021) कर चुके या कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत अविवाहित पुरुष, महिला और सैन्य कर्मी की विधाएं अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 23 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया भारतीय सेना के चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में अक्टूबर में शुरू हो रहे एसएससी कोर्स के लिए की जा रही है।  

वैकेंसी 

अविववाहित पुरुषों के लिए

कुल- 175

सिविल/बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी- 60, आर्किटेक्चर- 01, मैकेनिकल- 05, इलेक्ट्रिकल- 08, इलेक्ट्रॉनिक्स- 02, कंप्यूटर साइंस- 31, आईटी- 12, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन- 05

टेलीकम्युनिकेशन- 04, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन- 05, सैटेलाइट कम्युनिकेशन- 03, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं माइक्रोवेव- 03, एयरोनॉटिकल- 06, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन- 04, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 03, प्रोडक्शन- 03, इंडस्ट्रियल- 06, ऑप्टिकल इलेक्ट्रॉनिक्स- 03, फाइबर ऑप्टिक्स- 02, बायो टेक्नोलॉजी-01, बैलेस्टिक इंजीनियरिंग- 01, रबर टेक्नोलॉजी- 01, केमिकल इंजीनियरिंग- 01, वर्कशॉप टेक्नोलॉजी- 03, लेजर टेक्नोलॉजी- 02

अविववाहित महिलाओं के लिए

कुल वैकेंसी- 14

सिविल/बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन- 05, मैकेनिकल- 01, इलेक्ट्रिकल- 01, कंप्यूटर साइंस- 04, आईटी-02, एयरोनॉटिकल- 01

विधवाओं के लिए

– बीई/बीटेक- 01, नॉन टेक्निकल- 01

एसएससी के लिए आयुसीमा

-अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।  

-सैन्यकर्मी की विधावा उम्र अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।  

शैक्षिक योग्यता

कैंडिडेट इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री धारक होना चाहिए। फाइनल ईयर के छात्र इन पदों के लिए अप्लाई कर सकता हैं। इन छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद अपनी मार्कशीट सबमिट करनी होगी।