जॉब्स

Published: Sep 06, 2022 02:02 PM IST

Bhabha Atomic Research Centerभाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी करने का मौका! मांगे आवेदन, आखिरी तारीख है 12 सितंबर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

 

नई दिल्ली: नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने साइंटिफिक असिस्टेंट नर्स और सब ऑफिसर के पदों  पर भर्तियां निकली है, और इन्हे भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जो भी योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे अधिकारिक वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है इस बारे में पूरी डिटेल्स 

बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार को सीधे लिंक BARC Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक अधिसूचना कोे जांच सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 36 पदों को भरा जाएगा। 

ये है महत्वपूर्ण तारीख जैसा कि हमने आपको बताया ऑनलाइन आवेदन  करने की प्रक्रिया की शुरुआत  17 अगस्त से हो गई है। 

वहीं अब इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। रिक्ति विवरणकुल पदों की संख्याः 36नर्स- 13, साइंटिफिक असिस्टेंट- 19

सब ऑफिसर- 04योग्यता मानदंडबता दें कि नर्स के लिए  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साइंटिफिक असिस्टेंट से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा चाहिए। सब ऑफिसर के लिए 12 वीं होना जरूरी है। अधिसूचना के अनुसार संबंधित क्षेत्र में 12 से 15 वर्ष का अनुभव जरूरी है। आयुसीमाउम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष  तय की गई है। आवेदन शुल्कजनरल,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 150 रुपये  

एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी, महिला, ईएसएम के शून्य रुपये