बिज़नेस

Published: Sep 17, 2021 01:57 PM IST

Maharashtra SET Admit CardMaharashtra SET 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्‍ट्र स्‍टेट एजिबिलिटी टेस्‍ट या महाराष्‍ट्र SET 2021 के परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Maharashtra SET 2021 Admit Card) जारी कर दिया गया है। सावित्रीबाई पुणे फुले (SPPU) ने 16 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी किया है। परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को होगा। गौरतलब हो कि महाराष्‍ट्र SET एग्‍जाम 2021 का आयोजन असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिये आयोजित किया जाता है। 

कैंडिडेट्स  परीक्षा की फाइनल लिस्‍ट वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। बता दें कि महाराष्‍ट्र के विभिन्‍न केंद्रों मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, नागपुर और अन्‍य शहरों में परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं।  जिसमें मास्‍क पहनना, सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखना और हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करना अनिवार्य होगा। बता दें कि यह SET परीक्षा का 37वां संस्‍करण है। 

ऐसे करें डाउनलोड

1. आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं।  

2. वहां दिये गए लिंक ‘Download Admit Card by Login/Application Number/Student’s Name’ पर क्‍ल‍िक करें।  

3. नई विंडो खुलेगी. अपने एप्‍ल‍िकेशन नंबर और जन्‍म तिथि के साथ एंटर करें।  

4. उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।