जॉब्स

Published: Dec 29, 2021 11:27 AM IST

MPPSC 2021MPPSC ने निकाली सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती, इस तारीख से होंगे आवेदन शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली/भोपाल. नौकरी के लिए परेशान युवाओं के लिए बड़ी खबर। जी हाँ, मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट और फॉरेस्ट रेंजर आदि कई पदों पर अब योग्य उम्मीदवारों से उनके आवेदन मांगे हैं। लेकिन ख़ास बात यह है कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है और आवेदन की प्रक्रिया अभी भी शुरू नहीं हुई है। दरअसल इसके आवेदन आरंभ होंगे 10 जनवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 09 फरवरी 2022।

बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इसे विस्तार से जानने के लिए कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। ऐसा करने के लिए MPPSC की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mppsc.nic.in

ख़बरों की मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से  MPPSC अपने कुल 63 पदों को भरेगा। इन पदों से संबंधित जानकारी पाने और आवेदन करने के लिए इन वेबसाइट्स पर आप जा सकते हैं।

www.mponline.gov.in

www.mppsc.nic.in

www.mppsc.com

इन तारीख तक होगा आवेदनों में सुधार –

वहीं इस नोटिस में दी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्रों में सुधार आगामी 15 जनवरी 2022 से 11 फरवरी 2022 के मध्य ही हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको 50 रुपए शुल्क देना होगा। इसलिए आप एप्लीकेशन में करेक्शन करते समय थोडा सावधान रहें क्योंकि ये मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

नियमों के हिसाब से इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जरुर से पंजीकृत हो।

क्या है फॉर्म भरने की योग्यता –