जॉब्स

Published: Nov 04, 2022 05:45 PM IST

IAF Agniveer Recruitment,वायुसेना अग्निवीर के भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

मुंबई : अगर आप किसी अच्छी नौकरी (Job) की तलाश में हैं तो आपका इंतजार खत्म हुआ। जी हां, आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (Agniveers) की नई भर्ती का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया गया है। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इस आवेदन के लिए आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 है। आप 23 नवंबर तक  आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि यह भर्ती अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए किया जा रहा है। साथ ही वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है।

क्या है इस भर्ती में खास?

गौरतलब है कि वायुसेना अग्निवीर (Air Force Agniveer) का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा। अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे। इतना ही नहीं सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे। 

क्या है आयु सीमा और लम्बाई? 

आपको बता दें कि अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच हुआ हो। साथ ही जो भी शख्स आवेदन करना चाहता है। उसकी लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन