जॉब्स

Published: Jul 13, 2022 11:09 AM IST

Google Slows Hiringअब गूगल में भी 'नौकरी' मुश्किल, बोले सुंदर पिचाई- इस साल बहाली प्रक्रिया रहेगी धीमी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

नई दिल्ली. रोजगार जगत से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, अल्फाबेट की कंपनी गूगल (Google) इस साल के बचे हुए महीनो में अपनी बाहाली की प्रक्रिया को धीमा कर रही है । दरअसल ऐसा आने वाले महीनों में संभावित मंदी को देखते हुए किया जा रहा है। वहीं कंपनी के CEO सुंदर पिचाई (Sudar Pichai)) की ओर से बाकायदा मंगलवार को कंपनी के कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में इस बात की जानकारी दी गयी है। 

वहीं ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट की मानें तो, सुंदर पिचाई ने, कंपनी कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा है कि, साल 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग, तकनीकी विशेषज्ञ और महत्वपूर्ण पदों पर बहाली करने का ही होगा। 

इसके सतह ही सुंदर पिचाई ने साफ़ कहा है कि, कंपनी की आगे की यात्रा में हमें और अधिक उद्यमशील होने की जरूरत है। हमें भविष्य में अधिक तात्कालिकता, तेज फोकस और सामान्य दिनों की तुलना में सफलता की अधिक भूख के साथ अब ज्यादा काम करना पड़ेगा। पिचाई ने आगे कहा है कि, कुछ मामलों में इसका यह मतलब है कि जहां निवेश ओवरलैप होता है वहां प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और समेकित करने की बड़ी और तत्काल जरूरत होती है।