जॉब्स

Published: Sep 03, 2022 01:37 PM IST

Railway Jobs Vacancy 2022रेलवे में नौकरी! शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: रेलवे विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिम रेलवे (WR) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग स्पोर्ट्स कोटा पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। आपको बता दें कि इसकी लिंक 05 सितंबर 2022 को एक्टिव होगी। साथ ही आपको बता दें कि आवश्यक पात्रता मानदंड रखने वाले उम्मीदवार 04 अक्टूबर 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है पूरी डिटेल्स.. 

ये है आखिरी तारीख 

आपको बता दें कि रेलवे विभाग ने कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी, कबड्डी, जिम्नास्टिक, क्रिकेट, बॉल बैडमिंटन और हॉकी के लिए खाली पद उपलब्ध हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं या 12 वीं पास दोनों रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं, वह आवेदन कर सकता है। आवश्यक जानकारी ये है कि ऐसे उम्मीदवारों के पास उक्त क्षेत्र में खेल उपलब्धियां होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 साल है, ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

ऐसे करें अप्लाई 

सबसे पहले आपको बता दें कि उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट – डब्ल्यूआर वेबसाइट-https://www.rrcwr.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  बता दें कि रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास आधार संख्या नहीं है और जिन्होंने आधार के लिए नामांकन किया है, लेकिन आधार कार्ड नहीं बना है, वे आधार नामांकन पर्ची पर दी गई आधार नामांकन आईडी दर्ज कर सकते हैं।

आवेदन फीस

ऐसे में हम बात करें आवेदन फ़ीस की तो एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग  के कैंडिडेट्स को 250 रुपये की आवेदन फीस देनी है, और वहीं अन्य किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो 04 अक्टूबर 2022 से पहले अप्लाई कर लें।