जॉब्स

Published: Feb 03, 2022 11:24 AM IST

UPSC CSE Exam 2022UPSC द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा फॉर्म जारी, आवेदन करने की ये है आखिरी तारीख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली/मुंबई. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) Civil Services की प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC CSE 2022 Prelims Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब UPSC CSE 2022 परीक्षा देने की दिली इच्छा रखने वाले छात्र UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPSC CSE 2022 के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं और साथ में ही आवेदन फॉर्म भी भर सकते हैं। 

बता दें कि,संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार UPSC IAS 2022 आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 फरवरी है। वहीं परीक्षा का आयोजन 5 जून, 2022 को होना है।

ऐसे भरें आवेदन फॉर्म 

गौरतलब है कि UPSC CSE आवेदन पत्र को दो भागों में भरा जाना है। इसमें पहला भाग पंजीकरण का होता है और दूसरा भाग आवेदन पत्र भरने का रहता ।

सबसे पहले आपआवेदन करने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर UPSC CSE का नोटिफिकेशन होगा। उस पर आप क्लिक कर दें।

अब नोटिफिकेशन में आपको आवेदन करने का एक लिंक दिया गया होगा। यहां पर दो भाग होंगे। इन दोनों भागों के लिंक पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म को भर दें।

फॉर्म भरने में न करें देरी

छात्रों को बता दें कि, संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या फिलहाल सीमित होगी। केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन -पहले आवंटन’ के आधार पर ही किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक भी दिया जाएगा। 

ऐसे में आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी से अपना आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके। यानी अपना मनपसंद केंद्र चुनने के लिए आप बिना देरी किए अपना आवेदन फॉर्म को भर दें।