जॉब्स

Published: Sep 23, 2020 01:13 PM IST

UPSC IES Main Examइंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission,UPSC) ने आईईएस मुख्य परीक्षा (UPSC IES Main Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी। एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही निकाला जा सकता है। बता दें कि, एडमिट कार्ड किसी भी कैंडीडेट को उसके पते पर नहीं भेजा जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।

– होम पेज पर इंजीनियरिंग सर्विस वाले लिंक पर क्लिक करें।

– निर्देशों का एक पेज स्क्रीन पर दिखेगा. इसे ओके करें।

– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मितिथि डालें।

– आपका एडमिट कार्ड आपके सामने दिख जाएगा।

– इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें।

18 अक्टूबर को होगी परीक्षा

बता दें कि, यूपीएससी इंजीनियरिंग मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे होगी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे होगी। परीक्षा केंद्र पर कैंडीडेट्स के पास केवल एक बॉल प्वाइंट पेन, एडमिट कार्ड और उनका फोटो आईडी प्रूफ होना चाहिए। इसके अलावा उनके पास एक सैनिटाइजर होना चाहिए परीक्षा के वक्त मास्क पहने रहना अनिवार्य होगा। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिस देखें।