जॉब्स

Published: Nov 03, 2022 03:51 PM IST

IB Assistant Recruitment 2022इंटेलिजेंस ब्यूरो में करना चाहते है काम? तो 'इन' पदों पर निकली है बंपर भर्ती, 69100 है सैलरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खास खबर है। जी हां इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) गृह मंत्रालय ने नौकरी की भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के तहत सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एक्जीक्यूटिव (SA /Exe) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ / जनरल (एमटीएस / जनरल) के पदों (IB Assistant Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी…  

ऐसे में अब इन पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in और ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों  के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी। 

इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.mha.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक IB Assistant Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1671 पदों को भरा जाएगा। 

ये है महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 05 नवंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 नवंबर 2022

रिक्त पद विवरण

आपको बता दें कि कुल पदों की संख्या 1671 है। 

योग्यता 

इन पदों पर नौकरी पाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक (10 वीं कक्षा पास) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। स्थानीय भाषा/बोली में से किसी एक का नॉलेज होना चाहिए। ऐसे में यह योग्यता रखने वाले उचित उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है। 

आयु सीमा

सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एक्जीक्यूटिव – 27 वर्ष

एमटीएस/जनरल – 18 से 25 वर्ष

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क: रु. 50 / – और भर्ती प्रसंस्करण शुल्क: रु. 450/-)

सभी उम्मीदवार – भर्ती प्रसंस्करण शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवार – भर्ती प्रक्रिया शुल्क के अलावा परीक्षा शुल्क

 

वेतन

वेतन मैट्रिक्स में लेवल -3 (21700-69100 रुपये) प्लस स्वीकार्य केंद्र सरकार भत्ते

वेतन मैट्रिक्स में स्तर -1 (रु। 18000-56900) प्लस स्वीकार्य केंद्र सरकार भत्ते

ऐसी होगी चयन प्रक्रिया

इन आधार पर किया जाएगा चयन

टियर 1 (SA/Exe & MTS/Gen के लिए सामान्य) – 100 अंक

टियर 2 (SA/Exe & MTS/Gen के लिए सामान्य) – 40 अंक

टियर 2 का भाग (केवल SA/Exe के लिए) – 10 अंक

टियर 3 (साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण) – 50 अंक

ऐसे में जो भी युवा इस नौकरी के लिए इच्छुक है वे योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर से आवेदन कर सकते है।