बिज़नेस

Published: Oct 12, 2021 08:41 AM IST

Gold Rateखुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, फटाफट करें खरीदारी, जानें 10 ग्राम का नया रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. सोने की खरीदारी (Gold Rate ) करने करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यदि आप सोने में अपनी पूंजी लगाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।  यानी आप सस्ते में सोना खरीद (Gold Price) सकते हैं। दरअसल, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमत में सोमवार को 59 रुपए की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 46038 रुपए हो गई। पिछले कारोबार में कीमती धातु 10 ग्राम 46097 रुपए पर बंद हई थी।

चांदी भी 196 रुपये की गिरावट के साथ 60,369 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,565 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1756 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.59 डॉलर प्रति औंस पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘कोमेक्स में सोमवार को सोना ने मामूली गिरावट के साथ 1756 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।’ वहीं सराफा व्यापारियों के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट कमजोर रहा तो सोने के भाव कम होना शुरू हो जाते है। सोना सस्ता होने से डिमांड मजबूत हो जाती है।

ऐसे घटीं सोने और चांदी की कीमत

तारीख, सोना,  चांदी

1 जनवरी 51,400-68,000

31 जनवरी 50,800 -70,300

3 फरवरी 50,200-70,200

20 फरवरी 47,900-68,800

3 मार्च 47,250-68,700

5 मार्च 46,650-68,500

1 जून 50,100-73,000

21 जून 48,800-69,000

1 जुलाई 48,390-69,600

15 जुलाई 49,800-71,500

31 जुलाई 48,850 -70,000

3 अगस्त 49,400 -70,000

17 अगस्त 48,700-65,500

21 अगस्त 48,800-65,000