मार्केट्स

Published: Dec 20, 2023 10:53 AM IST

Rupee VS Dollerरुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों (local Share Markets) में मजबूत लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया (Rupee) चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर (Dollar) पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भूराजनीतिक स्थिति (Geopolitical Situation) की वजह से कच्चे तेल की आपूर्ति को लेकर चिंता के बीच अन्य विदेशी मुद्राओं (Foreign Currencies) की तुलना में डॉलर (Dollar)  में कमजोरी से रुपये (Rupees) को समर्थन मिला। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 83.14 प्रति डॉलर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.81 पर रहा। 

जबकि, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

(एजेंसी)