मार्केट्स

Published: Dec 07, 2022 03:57 PM IST

Gold-Silver Price Drop सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी भी फिसली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: विदेशों में कीमतों में नरमी के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 35 रुपये और टूटकर 54,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले, कारोबारी सत्र में सोना 54,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी (Silver) भी 251 रुपये के नुकसान से 65,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ”मंदी की आशंकाओं के कारण जोखिम लेने से बचने से सोने की कीमत थोड़ी घटी है…।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,772.8 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी नुकसान के साथ 22.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ”निवेशकों की अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर नजर है। उससे नीतिगत दर में वृद्धि की गति को लेकर रुख साफ होगा। इससे एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया।” (एजेंसी)