मार्केट्स

Published: Oct 04, 2022 03:59 PM IST

Gold-Silver Rateसोना 980 रुपये मजबूत, चांदी में 3,790 रुपये का उछाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 980 रुपये उछलकर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,738 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 3,790 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

 पिछले दिन के कारोबार में यह 58,207 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,710 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी बढ़त के साथ 20.99 रुपये डॉलर प्रति औंस पर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रतिभूतियों के प्रतिफल और डॉलर सूचकांक के लगातार नीचे आने से जिंस बाजार (कॉमेक्स) में सोने में तेजी रही…।” (एजेंसी)