मार्केट्स

Published: Jan 30, 2022 09:55 AM IST

HTET Result 2021हरियाणा TET रिजल्ट हुए घोषित, इस लिंक पर जाकर चेक करें अपने नतीजे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर। जी हाँ, अब हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH)की ओर से हरियाणा टीईटी परीक्षा (HTET Exam 2021) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। अब तक जिन भी उम्मीदवारों ने हरियाणा टीईटी परीक्षा 2021 के नतीजे नहीं देखें हैं, वो हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि हरियाणा टीईटी परीक्षा (HTET Exam 2021) का आयोजन बीते 18 और 19 दिसंबर को हुआ था। ये परीक्षा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और प्राइमरी टीचर (पीआरटी (PRT)) के लिए आयोजित की जाती है।

ऐसे चेक करें HTET Result 2021-

आप हरियाणा टीईटी परीक्षा 2021 के नतीजे इनके ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in और haryanatet.in पर जाकर भी देखे जा सकते हैं।

पता हो कि ये परीक्षा 1 लाख 83 हजार से अधिक उम्‍मीदवारों  द्वारा दी गई थी। वहीं इनके नतीजे के अनुसार लेवल-1 (PRT)परीक्षा को  कुल 13.70 प्रतिशत उम्‍मीदवार, लेवल -2 (TGT) को 04.30% और लेवल-3 को 14.52% उम्‍मीदवार द्वारा पास किया गया है।