मार्केट्स

Published: Mar 24, 2021 09:10 AM IST

Petrol Diesel Rateआखिर बड़े दिनों बाद पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानें आपके शहर के रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. आज पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (rates of petrol and diesel) की लिस्ट जारी हो गई हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी से आज कई दिनों बाद घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की है। अब दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता हो गया है। आज बुधवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इससे पहले लगातार 24वें दिन तक भी इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर ही चल रहे थे।

क्रूड की कीमतों में आयी गिरावट:

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में 10% गिर चुका है। वहीं अब यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की प्रबल संभावना है। इसके चलते कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर अब 64 डॉलर पर रह गई है। आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने से घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है।

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली

90.99

81.3

मुंबई

97.4

88.42

चेन्नै

92.95

86.29

कोलकाता

91.18

84.18

भोपाल

99.02

89.58

रांची

88.4

85.95

बेंगलुरु

94.04

86.21

पटना

93.31

86.55

चंडीगढ़

87.56

81

लखनऊ

89.18

81.7

 

 

16 दिनों में ही 04.74 रुपये महंगा पेट्रोल: 

अगर हम बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम की बात करें तो इसमें तकरीबन 16 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह अब 04.74 रुपये महंगा हो गया है। इसमें मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया था, जो कि देश के किसी भी मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा था। वहीं भोपाल में एक्सपी पेट्रोल (XP Petrol) 102.12 रुपये पर आ गया  था। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर ही पेट्रोल चल रहा था।

16 दिनों में 4.52 रुपये महंगा डीजल:

इधर पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम भी भी आसमान में पहुंच गए थे। बीते फरवरी महीने के 16 दिनों में इसकी कीमत में 4.52 रुपये का इजाफा हुआ था। अगर हम नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े थे। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चला था। जबकी भोपाल में यह 89.76 रुपये के भाव से बिक रहा था। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर ही था।

अब आप भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रोज़ का मूल्य आप SMS द्वारा भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव अब  रोजाना बदलते हैं और प्रात: सुबह 6 बजे इसके दाम अपडेटअपडेट हो जाते हैं।