मार्केट्स

Published: Jun 16, 2022 10:52 AM IST

LPG Inflationमहंगाई का तगड़ा झटका! LPG कनेक्शन लेना हुआ और महंगा, अब 1450 की जगह देने होंगे इतने ज्यादा रुपए, आज से नयी कीमतें लागू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली. आज यानी गुरूवार 16 जून को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. जी हाँ, आज से आपका नया LPG कनेक्शन (New LPG Connection) लेना महंगा हो जाएगा। दरअसल आज से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू LPG कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपए का इजाफा किया है। ऐसे में अब नई कीमत 2,200 रुपए प्रति कनेक्शन हो गयी है। जहाँ पहले नए कनेक्शन के लिए कीमत 1450 रुपए राखी गयी थी।

इतना ही नहीं इसके अलावा, जिन ग्राहकों को अब नया कनेक्शन लेते समय दो सिलेंडर चाहिए होते थे उन्हें अलग से 4,400 रुपए की सुरक्षा राशि भी जमा करनी होती। इसके साफ़ माने ये हुए कि, जिन ग्राहकों को अब 14.2 किलो वजन वाले दो सिलेंडर लेने के लिए अलग से 1500 रुपए का एडिशनल चार्ज भी लगेगा।

समझे बढ़ी कीमत का गणित 

इतनी होगी नई कनेक्शन फीस

अब जहाँ, पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम वजन वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। लेकिन अब नया सिक्योरिटी अमाउंट 2,200 सौ रुपये हो गया है। इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से आपको देने होंगे। इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए अब आपको कुल 3,690 रुपये देने होंगे। वहीँ गैस चूल्हे के लिए आपको अलग से खर्च देना होगा।

नए गैस कनेक्शन के लिए ये हैं जरुरी डॉक्यूमेंट