मार्केट्स

Published: Jun 24, 2020 12:30 PM IST

परिणाम मान इंडस्ट्रीजमान इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली.  पाइप विनिर्माता मान इंडस्ट्रीज (इंडिया) लि. ने बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 12.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 670.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 282.91 करोड़ रुपये थी।

जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 661.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 281.04 करोड़ रुपये था। मान इंडस्ट्रीज (इंडिया) के चेयरमैन आर सी मनसुखनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कोविड-19 की वजह से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। हमारे सभी संयंत्रों का परिचालन सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है। मनसुखानी ने कहा, ‘‘हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।”