मार्केट्स

Published: Dec 28, 2021 11:44 AM IST

Marketशुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे चढ़कर 74.88 के स्तर पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 12 पैसे (Paise) चढ़कर 74.88 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.95 पर मजबूत खुला, और फिर पिछले बंद भाव से 12 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 74.88 पर पहुंच गया।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर करीब चार सप्ताह के उच्च स्तर 75 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और एशियाई मुद्राओं में तेजी से बाजार की धारणा मजबूत हुई।

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह वर्ष अंत की छुट्टियों के चलते सीमित दायरे में कारोबार की उम्मीद है। इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत बढ़कर 78.74 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। (एजेंसी)