मार्केट्स

Published: Jan 09, 2024 11:05 AM IST

Rupee VS Dollarरुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे की बढ़त के साथ 83.08 पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
रुपया बनाम डॉलर

मुंबई: रुपया (Rupee) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 83.08 पर पहुंच गया। कमजोर अमेरिकी मुद्रा (US Currency) और कच्चे तेल की अनुकूल कीमतों से रुपये को बढ़त मिली। विदेशी मुद्रा कारोबारियों (Forex Traders) ने बताया कि घरेलू बाजारों (Domestic Markets) से सकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी से भी भारतीय मुद्रा (Indian Currency) को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.07 प्रति डॉलर पर खुला और फिर वह 83.04 प्रति डॉलर पर पहुंचा। इसके बाद वह 83.08 प्रति डॉलर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है। रुपया सोमवार को 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.85 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 16.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(एजेंसी)