मार्केट्स

Published: Feb 09, 2022 05:21 PM IST

Share Market Updatesसेंसेक्स 650 अंक के उछाल के साथ फिर 58,000 अंक के पार, निफ्टी 197 अंक मजबुत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: वाहन, धातु तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 657 अंक की तेजी के साथ फिर से 58,000 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया। कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ।  

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर चार प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, विप्रो और भारती एयरटेल में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, आईटीसी और पावर ग्रिड शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे।  

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत फिसलकर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,967.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पांच पैसे टूटकर 74.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। (एजेंसी)