मार्केट्स

Published: May 31, 2022 11:29 AM IST

Share Market शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 407 अंक टूटा, निफ्टी 16,500 पर आया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी के बाद मंगलवार को गिरावट आई और इंफोसिस, टीसीएस तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में कारोबार करने से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 407 अंक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 406.66 अंक की गिरावट के साथ 55,519.08 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 119.4 अंक गिरकर 16,542 पर आ गया।  

सेंसेक्स में टाइटन, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, सन फार्मा, आरआईएल और कोटक महिंद्रा बैंक शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एमएंडएम, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी हरे निशान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग लाभ में कारोबार कर रहे थे।

 

पिछले कारोबारी सत्र में, सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,041.08 अंक यानी 1.90 प्रतिशत चढ़कर 55,925.74 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 308.95 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,661.40 अंक पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 122.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 502.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। (एजेंसी)