मार्केट्स

Published: Dec 11, 2020 02:30 PM IST

मार्केट्सकमजोर मांग से सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण कारोबारियों के अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन का दाम नौ रुपये घटकर 4,314 रुपये क्विंटल रह गया। नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी के लिये सोयाबीन वायदा अनुबंध का भाव नौ रुपये यानी 0.21 प्रतिशत घटकर 4,314 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

इस अनुबंध में 27,985 लॉट के लिये सौदे किये गये। इसी प्रकार जनवरी 2021 माह में डिलीवरी के लिये सोयाबीन वायदा भाव 13 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत घटकर 4,302 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इस अनुबंध में 1,99,350 लॉट के लिये सौदे बोले गये। बाजार सूत्रों का कहना है कि वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करना था।(एजेंसी)