मार्केट्स

Published: Jan 23, 2024 03:05 PM IST

Share Market Updateओपनिंग बेल पर शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: घरेलू बाजारों (Domestic Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 561.13 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 71,984.78 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 160.45 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 21,732.25 अंक पर रहा। 

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईसी

आईसीआई बैंक, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। शुरुआती कारोबार में बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.68 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.83 प्रतिशत की गिरावट आई। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को 545.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।  

(एजेंसी)