बिज़नेस

Published: Jun 22, 2020 04:01 PM IST

वायदा निकेलकमजोर मांग से निकेल वाायदा कीमतों में गिरावट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. हाजिर बाजार की सुस्त मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 970.40 रुपये प्रति किग्रा रह गई।

एमसीएक्स पर निकेल के जून माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 4.60 रुपये अथवा 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 970.40 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। इसमें 1,769 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में गिरावट आई। (एजेंसी )