बिज़नेस

Published: Sep 20, 2022 02:56 PM IST

ICICI Bank अब ICICI Bank के 'क्रेडिट कार्ड धारकों' को देना होगा 1% का एक्स्ट्रा चार्ज, जाने किस पेमेंट पर लागू होगा ये नियम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली : अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के उन करोड़ों ग्राहकों में से एक हैं, ज‍िनके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। तो अब आप भी सभी लेनदेन पर 1% का अधिक शुल्क देने के लिए तैयार हो जाएं। क्योंकी अब आईसीआईसीआई बैंक सभी क्रेडिट कार्ड धारकों (Credit Cardholders) के लेनदेन पर 1% चार्ज बढ़ा दी है। 

20 अक्टूबर से भरना होगा एक्स्ट्रा चार्ज 

दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को कल से ही एक एसएमएस के जरिए एक सूचना प्राप्त हो रही है। जिसके अनुसार 20 अक्टूबर 2022 से ICICI Bank के सभी क्रेडिट कार्ड धारकों को रेंट पेमेंट (Online Rent Payment) के लिए 1 प्रत‍िशत अधिक का चार्ज देना होगा। 

मिल रहा है इस प्रकार का SMS 

प्रिय ग्राहक, 20-अक्टूबर-22 से, किराए के भुगतान के लिए आपके आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर सभी लेनदेन पर 1% शुल्क लगाया जाएगा।

इन लोगों के लिए लागू होगा यह न‍ियम

गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से यह नियम उन लोगों के लिए लागू किया गया है। जो लोग पेटीएम (Paytm), माईगेट, रेडजिराफ क्रेड या मैजिक ब्रिक्स आद‍ि चीजों का क‍िराया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भरते हैं। हालांकि, इस नियम के  लागू होने में अभी एक महीने का वक्त है। ऐसा इसील‍िए है ताकि बैंक के सभी ग्राहक इस नियम के ल‍िए खुद को तैयार कर सकें।