बिज़नेस

Published: Feb 02, 2024 11:28 AM IST

Business News आरबीआई के इस निर्देश के बाद Paytm के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm) के शेयर में शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। 

नोडल खातों को समाप्त किए जाने का निर्दश

बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपये पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (mcap) भी 17,378.41 करोड़ रुपये घटकर 30,931.59 करोड़ रुपये हो गया। 

आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खातों’ को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए। 

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में। (एजेंसी)