बिज़नेस

Published: Jul 06, 2020 03:47 PM IST

रुपया- बंदरुपया दौ पैसे टूटकर 74.68 पर बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई.अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सोमवार को दो पैसे टूटकर 74.68 पर बंद हुआ। हालांकि, शुरुआती कारोबार में इसमें बढ़त का रुख रहा जो कारोबार समाप्ति तक टिक ना सका। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। लेकिन विदेशी पूंजी निवेश, घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये में यह गिरावट थमी रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.53 पर बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और यह 74.52 के उच्चतम और 74.82 के निचले स्तर के बीच घटबढ़ में रहा। अंत में यह पिछले बंद के मुकाबले दो पैसे नीचे रहकर 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.66 पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल भाव 1.66 प्रतिशत बढ़कर 43.51 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1.14 करोड़ के पार जा चुकी है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5.34 लाख तक पहुंच गया है। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6,97,413 पर पहुंच चुकी है।(एजेंसी)