बिज़नेस

Published: Jul 02, 2020 11:02 AM IST

रुपया डॉलरशुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबला रुपया 10 पैसे मजबूत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के कारण रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 75.50 के स्तर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी ने रुपये को मजबूती दी। इसके अलावा अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर की वैक्सीन परीक्षण के सकारात्मक परिणामों की खबर से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.51 पर खुला, और आगे बढ़त दर्शाता हुआ 75.50 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे अधिक है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 75.60 पर बंद हुआ था।