बिज़नेस

Published: May 29, 2020 11:21 AM IST

बिजनेस इकोनॉमिक्स शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. विदेशी कोषों की आवक बढ़ने और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के कारण निवेशकों की धारणा मजबूत होने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 75.65 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों को आज दिन में आने वाले जनवरी-मार्च तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे आगे बाजार की चाल प्रभावित होगी।

कोरोना वायरस महामारी को लेकर वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव बढ़ने के बीच रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.71 पर खुला और 75.65 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे अधिक है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.76 पर बंद हुआ था।