बिज़नेस

Published: Jun 18, 2021 11:10 PM IST

Share Marketसेंसेक्स, निफ्टी स्थिर बंद; रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी में तेजी से संभला बाजार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

मुंबई. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 722 अंक से अधिक की गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में मजबूत दखल रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि. तथा एचडीएफसी बैंक में बढ़त से मानक सूचकांक गिरावट से उबरा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 985 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 21.12 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 52,344.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 15,683.35 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 15,761.50 और नीचे में 15,450.90 अंक तक गया। सेसेक्स में शामिल शेयरों में 18 शेयर लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। करीब 4 प्रतिशत गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में ओएनजीसी का शेयर रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और एचसीएल टेक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ एचयूएल, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. में भी तेजी रही, जिससे सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हो पाया।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 130.30 अंक यानी 0.24 प्रतिशत नीचे आया जबकि निफ्टी में 116 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार लगातार अपने आप को दुरूस्त करने के चरण में है। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच फेडरल रिजर्व के संकेत के साथ चौतरफा बिकवाली देखी गयी। अमेरिकी बांड का प्रतिफल उच्च स्तर से नरम हुआ है। इससे ऐसा जान पड़ता है कि बाजार ने फेडरल रिजर्व की बातों को पूरी तरह से खपा लिया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि चीन में हाल में धातु के दाम में तेजी से निपटने के लिये धातु भंडार भेजने की योजना से क्षेत्र को लेकर धारणा कमजोर पड़ी है। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और सोल में तेजी रही जबकि शंघाई तथा तोक्यो नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 22 पैसे की बढ़त के साथ 73.86 पर बंद हुई। (एजेंसी)