बिज़नेस

Published: Oct 28, 2021 10:31 AM IST

Share Market Updatesशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 18,200 के नीचे आया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोष के निरंतर बहिर्वाह के बीच सेंसेक्स आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया।  शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला इंडेक्स 306.32 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,837.01 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 89.50 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 18,121.45 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक को लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद टाटा स्टील, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी और टाइटन के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस लाभ पाने वाले शेयरों में थे।

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 206.93 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,143.33 पर और निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 18,210.95 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 1,913.36 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल लाभ में चल रहा था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.25 प्रतिशत गिरकर 81.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। (एजेंसी)