बिज़नेस

Published: Aug 12, 2020 11:55 AM IST

सरकारी नौकरी सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 1522 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें ड‍िटेल चेक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सशस्त्र सीमा बल ने एसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2020 (SSB Constable Recruitment 2020) के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट एसएसबी की आधिकारिक साइट ssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2020 नियोजित की गई है।    सशस्त्र सीमा बल ने 1522 रिक्त पदों पर भर्ती का आयोजन किया है।  

सएसबी, गृह मंत्रालय में पदों के लिए भारत, नेपाल और भूटान के नागरिक भी अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार भारत में या भारत के बाहर कहीं भी अपनी सेवा देना का उत्तरदायी होगा। 

महत्‍वपूर्ण तारीख

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: 28 जुलाई 2020

आवेदन की आखिरी तारीख: 27 अगस्‍त 2020

शैक्षणिक योग्‍यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से मैट्र‍िक (10वीं) की परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा। 

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने की न्‍यूनतम उम्र सीमा 18 साल  राखी गई है। 

एप्‍ल‍िकेशन फीस

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/ – रुपये का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। ज्‍यादा जानकारी के लिये उम्‍मीदवार SSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।