बिज़नेस

Published: Apr 09, 2020 05:31 PM IST

बिज़नेसशेयर बाज़ार फिर तीस हजारी, 1,265 अंकों की बढ़त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई तेज़ी  से भारतीय शेयर बाज़ार में भी तेजी देखी गई. इस बढ़त के वजह से शेयर बाज़ार के बार फिर 31,000 के ऊपर बंद हुआ हैं. सेंसेक्स जहां 1265 अंकों की बढ़त देखी गई वहीं निफ़्टी में 354 अंको की तेजी आई. 

यह रहे मुख्या कारण 
दुनिया भार के बाजारों में आई तेजी  मुख्य कारण रशिया और सऊदी अरब के बीच पेट्रोल उत्पादन के लिए हुए समझौता हैं. दोनों देशों में उत्पादन काम करने और कीमतों को स्थिर करने पर सहमति बन गई हैं. जिसका लाभ बाजार को मिल रहा हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए कदमों  ने भी बढ़त बनाने का फ़ायदा पहुँचाया हैं. 
 
एक बाद फिर 31,000 पार
शेयर बाजार में आई तेजी के वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 1265 अंको की तेजी के साथ 31,000 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 354 अंक के तेजी के साथ 9,102 पर बंद हुआ हैं.