बिज़नेस

Published: Nov 01, 2022 04:37 PM IST

Tata Motorsटाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 78,335 इकाई पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री अक्टूबर, 2022 में 15.49 प्रतिशत बढ़कर 78,335 इकाई रही। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 67,829 वाहन बेचे थे। आलोच्य अवधि में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 76,537 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,151 इकाई थी।  

इस दौरान घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) समेत यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 45,423 इकाई हो गई। अक्टूबर, 2021 में यह 34,155 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित ईवी की बिक्री 4,277 इकाई रही। पिछले साल अक्टूबर महीने में यह 1,660 इकाई थी।

वहीं, घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली बढ़त के साथ 31,320 इकाई रही जबकि निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 1,592 इकाई रहा। एक साल पहले समान महीने में निर्यात 2,448 इकाई रहा था। (एजेंसी)