एजुकेशन

Published: May 10, 2023 01:45 PM IST

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2023 DECLAREDछत्तीसग़ढ में 10 वीं,12 वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां देखें कौन है टॉपर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

छत्तीसग़ढ: हाल ही में आई बड़ी खबर के अनुसार, छत्तीसग़ढ में 10 वीं और 12 वीं के परिणाम घोषित किए गए है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि भोसले ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। 

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभागार में जारी किए। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल भी 10वीं 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था।

 

पिछले साल 10वीं में 74.23 फीसदी और 12वीं में 79.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड ने CGBSE 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।