एजुकेशन

Published: Apr 05, 2021 04:58 PM IST

Bihar Board 10th Resultबिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र हुए पास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पटना. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021) जारी कर दिया गया है। कोरोना (Corona Virus) की वजह से इस साल बोर्ड के ऑफिसियल साइट (Official Site) पर नतीजे घोषित किए गए हैं। ऐसे में परीक्षा देने वाले 16.8 लाख से अधिक छात्र अपना रिजल्ट (Result) साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 (Bihar Board Result) शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhari) ने जारी किया गया है।

10वीं के रिजल्ट के मुताबिक, इस साल कुल 78.17 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बल्कि यह आकड़ा पिछले साल के मुकाबले कम है। पिछली बार कुल 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इस साल छात्रों की सक्सेस रेट में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इस बार भी टॉप-10 छात्रों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का जलवा है।

16 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल

बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा (Bihar Board 10th Exam 2021) की परीक्षा में इस साल 16.8 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 8,46,663 लड़के और 8,37,803 लड़कियां थीं।  ये परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थीं।