एजुकेशन

Published: Mar 23, 2024 02:54 PM IST

BSEB 12th Result 2024जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 87.21% छात्र हुए कामियाब, इस लिंक से करें चैक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम (12th Board Exam Result) के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। इस साल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज कक्षा 12वीं या इंटर का रिजल्ट जारी किया है। कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

बता दें, बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। 

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा 

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में इस साल कुल 13,04,352 छात्र शामिल हुए थे। बीएसईबी 2024 इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी और 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी। सभी परीक्षा दिनों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड ने 2 मार्च को बीएसईबी इंटर एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों की आंसर की जारी की थी और छात्रों को उनके खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था।