एजुकेशन

Published: Sep 16, 2020 02:19 PM IST

IIM CAT 2020CAT 2020: कैट परीक्षा के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, जानें डिटेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आईआईएम कैट 2020 (IIM CAT 2020) की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तारीख  16 सितंबर थी जिसे बढ़कर  23 सितंबर कर दिया गया है। इच्छुक कैंडिडेंट आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस साल कैट की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई है। परीक्षा जनवरी 2021 के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद की जा रही है। 

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू हुई: 5 अगस्‍त 2020

आवेदन की आखिरी तारीख: 16 सितंबर 2020

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 29 अक्‍टूबर 2020

परीक्षा आयोजित करने की तारीख: 29 नवंबर 2020

ऐसे करें आवेदन

चयन प्रक्र‍िया

CAT 2020 exam के जारी होने के बाद, आईआईएम की वेबसाइट पर चुने गए उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार पत्र भेजेगा। शॉर्टलिस्टिंग के लिए मानदंड आईआईएम में भिन्न हैं। इस प्रक्रिया में लिखित योग्यता परीक्षा (WAT), समूह चर्चा (जीडी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं।