एजुकेशन

Published: May 18, 2021 03:58 PM IST

CBSE 10th Result 2021 जुलाई में जारी होगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, मार्क्स सब्मिट करने की तारीखों में हुआ बदलाव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

CBSE 10th Result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी ना होकर  जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी किया जायेगा। सीबीएसई ने मंगलवार को नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि, 10वीं के छात्रों के मार्क्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। सीबीएसई ने बताया कि राज्यों में कोविड-19 महामारी, (Coronavirus) लॉकडाउन और स्कूलों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखें आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

नए शेड्यूल की तारीखें 

सीबीएसई ने 1 मई को जानकारी दी थी कि, जून 2021 के तीसरे सप्ताह में कक्षा 10का नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन मार्क्स सब्मिशन की डेट आगे बढ़ने के बाद यह जुलाई में जारी हो सकेगा। बता दें कि, पहले स्कूलों को अपने छात्रों के इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 11 जून तक सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करने थे।

CBSC 10वीं असेसमेंट फॉर्मूला