एजुकेशन

Published: Dec 12, 2023 05:58 PM IST

CBSE Data Sheet 2024CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं का टाइम टेबल, यहां चेक करें शेड्यूल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई की तरफ से 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी। छात्र-छात्राएं डेट शीट आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो। बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है।” 

ऐसे करें टाइम टेबल डाउनलोड 

  1. सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर जाएं।
  2.  इसके बाद छात्र होमपेज पर सीबीएसई टैब तक पहुंचने तक नीचे स्क्रॉल करें।
  3. फिर विद्यार्थी दसवीं/बारहवीं क्लास की डेटशीट खोलें।
  4. अब छात्र इसे डाउनलोड करें।
  5. अंत में छात्र डेटशीट का प्रिंट निकाल लें।