एजुकेशन

Published: Dec 25, 2020 09:35 AM IST

गोवा परीक्षागोवा: अप्रैल-मई में होंगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पणजी. गोवा (Goa Board) में उच्च माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (एचएसएससी) (Higher Secondary School Certificate) (HSSC) और माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (एसएससी) की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2021 में आयोजित की जाएंगी। गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

बोर्ड अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत (Board Chairman Ramakrishna Samant) ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने अगले साल अप्रैल और मई में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा एक अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जबकि लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी। 12वीं कक्षा के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा पांच अप्रैल से 30 अप्रैल तक और लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई तक होगी। उन्होंने कहा कि विषयवार समय-सारिणी 15 जनवरी, 2021 तक जारी कर दिया जाएगा।(एजेंसी)