एजुकेशन

Published: Dec 07, 2019 01:53 PM IST

एजुकेशनJEE MAIN 2020 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

JEE MAIN 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन भी छात्रों ने आवेदन किया है वह jeemain.nta.nic.in साइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा अलगे साल 6 जनवरी को आयोजित की जाने वाली हैं। यह परीक्षा देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में चलाए जा रहे BE, B.Tech. B.Arch जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए होती है। 

एडमिट कार्ड डाउनलो़ड करने की प्रक्रिया: ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड समिट करना होगा। जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा अगले साल 6 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाली हैं। जिसका परिणाम 31 जनवरी 2020 तक आएगा। इसको पास करने के बाद छात्रों को आइआइटी में दाखिला मिलता है। ऐसे उम्मीदवारों को B.E, B.Tech. B.Arch. and B. Plan कोर्स में प्रवेश मिलता है।