एजुकेशन

Published: Mar 16, 2021 01:55 PM IST

Maharashtra Board Exam 2021महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के क्वेश्चन बैंक जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (Maharashtra SCERT) ने महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी (10वीं) और एचएससी (12वीं) परीक्षा 2021 के लिए क्वेश्चन बैंक जारी किया है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए क्वैश्न बैंक ऑनलाइन जारी किए जा सकेंगे।

महाराष्ट्र एकेडमिक अथॉरिटी (MAA) क्वेशचन पेपर maa.ac.in पर जारी किए गए हैं। गणित आदि के क्वेश्चन बैंक (Question Bank) मराठी भाषा में और 12वीं के आर्ट्स एंड साइंस स्ट्रीम के मैथेमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स ,साइंस के क्वेश्चन बैंक अंग्रेजी भाषा में हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने शनिवार को बताया था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल को शुरू होगी एवं 20 मई तक चलेगी। 

 इन स्टेप से डाउनलोड करें क्वेश्चन बैंक