एजुकेशन

Published: Jul 16, 2020 09:04 AM IST

Maharashtra HSC Result 2020इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करे अपना रिजल्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने पुष्टि की है कि वह महाराष्ट्र HSC रिजल्ट 2020 की घोषणा गुरुवार को दोपहर 1 बजे करेगा। कक्षा 12 के छात्र आधिकारिक वेबसाइट – mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं। 

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने यह भी कहा कि COVID-19 महामारी के कारण, इस वर्ष कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी। इसके बजाय, मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस वर्ष महाराष्ट्र HSC बोर्ड की परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। 2019 में, 85.88 प्रतिशत छात्रों ने एचएससी परीक्षाओं में उत्तीर्ण किया था।

18 फरवरी से 18 मार्च के बीच पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण इन नौ जिलों में स्टेट बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा के लिए 15 लाख 5 हजार 27 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले वर्ष की तुलना में, इस वर्ष पंजीकृत छात्रों की संख्या में 13 हजार की वृद्धि हुई है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

Step 1: MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट – mahahsscboard.in पर जाएं।

Step 2: मुखपृष्ठ पर दी हुई लिंक ‘MSBSHSE HSC Result 2020’ पर क्लिक करें। 

Step3: अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल डाले और लॉग इन पर क्लिक करें।

Step 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Step 5: परिणाम की जांच करें, इसे डाउनलोड करें या प्रिंटआउट निकाल ले।