एजुकेशन

Published: Nov 14, 2020 09:15 AM IST

शिक्षक ट्रेनमुंबई रेलवे ने शिक्षकों को लोकल ट्रेन सेवाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति दी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. रेलवे ने शिक्षकों और गैर-शैक्षिक (Teachers) कर्मचारियों को मुंबई और इसके महानगरीय इलाकों में चलाई जा रहीं उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे दी है। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महानगर क्षेत्र में उपनगरीय ट्रेनों (Train services) का संचालन करने वाले पश्चिम और मध्य रेलवे (Railways) संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि तत्काल प्रभाव से अनुमति प्रदान कर दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वैध पहचान पत्र दिखाकर स्टेशन में प्रवेश किया जा सकता है। यात्रियों के लिए कोविड-19 महामारी (Coronavirus)से बचाव के लिए भौतिक दूरी और अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य है।(एजेंसी)